Rajasthan General Knowledge Questions for Patwari Exam 2020 Welcome to your Rajasthan General Knowledge Questions for Patwari Exam 20201. निम्न में से किसको राज्यपाल द्वारा चुना जाता हैराज्य के महाधिवक्तालोक सेवा आयोग के सदस्योंराज्य निर्वाचन आयुक्तसभी को2. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निलम्बित किया जा सकता हैराजस्थान के मुख्यमंत्री द्वाराराजस्थान के मुख्य सचिव द्वाराराजस्थान के राज्यपाल द्वाराराजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा3. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं हैअनुच्छेद 153 : राज्य का राज्यपालअनुच्छेद 165 : राज्य का महाधिवक्ताअनुच्छेद 155 : राज्यपाल की नियुक्तिअनुच्छेद 233 : राज्यपाल की अध्याधेश जारी करने की शक्ति4. राज्य निर्वाचन आयोग है, एकसंवैधानिक निकायसंवेधानेतर इकाईविधिक इकाईसलाहकारी निकाय5. लोकपाल जैसी संस्था का सर्वप्रथम विकास किस देश में हुआ?इंग्लैण्डस्वीडनअमेरिकाडेनमार्क6. राज्य विधानसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है18 वर्ष21 वर्ष25 वर्ष26 वर्ष7. राज्य मानवाधिकार आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किस को प्रेषित करता हैराज्य सरकारराष्ट्रपतिराज्यपालकेंद्र सरकार8. राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त या अन्य आयुक्तो को किसके द्वारा पद से हटाया जा सकता है?राज्यपाल द्वारा स्वयं हीमुख्यमंत्री द्वाराराज्यपाल द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देश परराज्यपाल द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर9. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है।राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गठित समिति की सिफारिश परराज्यपाल द्वारा स्वविवेक सेराज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गठित समिति की सिफारिश परप्रधानमंत्री द्वारा10. जिला स्तर पर राज्य सरकार की आंख कान एवं भावों का कार्य करता हैसंभागीय आयुक्तजिलाधीशउपखंड अधिकारीपुलिस अधीक्षक11. उपखण्ड अधिकारी के अधीन प्रत्येक तहसील में प्रशासन एवं भू—राजस्व आदि की देखरेख कौन करता है?कानूनगोएस.डी.ओतहसीलदारनायब तहसीलदार12. कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ? 1618192013. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?राजपूतानासंयुक्त प्रान्तमध्य प्रान्तबंग प्रदेश14. राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ?15 अगस्त 1947 को1 नवंबर 1956 को8 मार्च 1950 को25 मार्च 1956 को15. राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ?कालीबंगामिथलगणेश्वरइनमें से कोई नहीं16. बढ़ार का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है?विवाहजन्ममृत्युतीर्थ—यात्रा17. राजस्थान सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की ?1992 ई.1993 ई.1994 ई.1995 ई.18. जमवा रामगढ़ अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है?उदयपुरजयपुरझालावाड़हनुमानगढ़19. निम्नलिखित में से किस स्थल से 'जाखबाबा' प्रतिमा प्राप्त हुई है?आभानेरीकिराडुनोहबैराठ20. राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया ?जयपुरअजमेर तथा आबूमत्स्य संघसिरोही21. वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?मोकुल भाई भटटजयनारायण व्यासहीरालाल शास्त्रीमाणिक्य लाल वर्मा22. 1905 में जयपुर में वर्धमान पाठशाला की स्थापना किसने की ?मेजर शैतान सिंहगुलाबचन्द कासलीवालमास्टर भोलेनाथअर्जुन लाल सेठी23. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म गलत सुमेलित है?रामदेवजी—रामदेवरापाबूजी — कोलूमल्लीनाथजी —करनालगोगाजी —ददरेवा24. बीकानेर के कौन से शासक को उसकी वीरता से प्रभावित होकर औरंगजेब ने माही मारातीब की उपाधि दी?राव दलपतसिंहराव सूरसिंहराव कर्णसिंहराव अनूप सिंह25. राजस्थान के सबसे बड़े चिड़ियाघर जयपुर की स्थापना किसके द्वारा की गई?सवाई रामसिंहसवाई मानसिंहसवाई जयसिंहसवाई प्रतापसिंह26. डूँगरपुर राज्य में गुहिल राजवंश का सस्थापक कौन था?आसकरणसेसमलसामन्तसिंहउदय सिंह27. गणेश्वर की सभ्यता ________ में स्थित थी।नागौरबूंदीभीलवाड़ासीकर28. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) कार्यक्रम में केन्द्र सरकार का योगदान कितना हैं?80 %70 %75 %60 %29. राजस्थान में कौनसा स्थान 'ब्ल्यू पॉटरी' के लिये जाना जाता है?अलवरजयपुरटोंकभरतपुर30. 'स्मार्ट सिटीज मिशन' के अन्तर्गत चयनित भारत के 100 शहरों में राजस्थान के कितने शहर शामिल हैं?345631. राजस्थान का प्रथम कॉलेज कहाँ खोला गया था?जोधपुरजयपुरअजमेरबीकानेर32. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुंसधान केंद्र स्थित हैतबीजी, अजमेरदुर्गापुरा, जयपुरमंडोर, जोधपुरसेवर, भरतपुर33. दिल्ली—मुम्बई इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का 40 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में है, जिसकी लम्बाई है|475 किमी876 किमी576 किमी676 किमी34. मंकी वेली किसका नाम है?नाहरगढ़आमेरगलता जीजयगढ़35. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है?पंजाबमध्य प्रदेशउत्तर प्रदेशहरियाणा36. निम्नलिखित में से कौन सा जिला शुष्क पश्चिमी कृषि जलवायु क्षेत्र में शामिल है?पालीसीकरनागौरबीकानेर37. निम्नलिखित में से कौनसे युग्म जिले में से एक भी नदी प्रवाहित नहीं होती है?बीकानेर—चुरूबीकानेर — हनुमानगढ़चुरू—नागौरजैसलमेर—बाड़मेर38. निम्नलिखित में से कौनसी फसल राजस्थान के आर्द्र दक्षिणी मैदानी—कृषि जलवायु खण्ड के लिए उपर्युक्त नहीं है?गेहूँदालेंचावलजीरा39. राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा है5620 किमी5920 किमी5000 किमी6000 किमी40. राजस्थान में निम्न में से कौन सी नदी बारहमासी है?कांतलीबाणगंगाघग्गरचंबल41. राजस्थान के प्रथम बाइलोजिकल पार्क का नाम बताइएनाहरगढ़शेरगढ़आकलवन विहार42. निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष बीड़ी बनाने में काम आता है?तेंदुबाँसखसनीम43. निम्नलिखित में से कौनसी नस्लें राजस्थानी भेड़ों से संबंधित नहीं है?चोकला एवं मगरासोनाड़ी एवं खेरीनाली एवं पूगलसूरती एवं मुर्रा44. निम्नलिखित में से कौनसे जिले में सर्वाधिक परती भूमी है?जोधपुरचुरूउदयपुरजैसलमेर45. जवाई बाँध स्थित हैभीलवाड़ा जिलाकोटा जिलापाली जिलाजयपुर जिला46. राजस्थान में सदाबहार वन पाए जाते हैउदयपुर मेंमाउन्ट आबूकोटा मेंअजमेर में47. राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पर सिंचाई के साधनों में दूसरा स्थान किसका है?नहरों काकुओं व नलकूपों कातालाबों कानदियों का48. राजस्थान के कपास उत्पाकड़ दो प्रमुख जिले हैं?अलवर और भरतपुरनागौर व् उदयपुरश्रीगंगानगर और हनुमानगढ़कोटा और बूंदी49. प्रसिद्द सूरतगढ़ यांत्रिक कृषि फार्म कौनसे जिले में हैं?उदयपुरश्रीगंगानगरबीकानेरहनुमानगढ़50. जयपुर के किस ऐतिहासिक इमारत को यूनेस्को द्वारा वल्र्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया था?सिटी पैलेसजंतर मंतरजल महलहवा महल51. राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते हैं?पालीझालावाडहनुमानगढ़श्रीगंगानगर52. गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ किस जिले में स्थित हैंश्रीगंगानगरबीकानेरअजमेरहनुमानगढ़53. राजस्थान की किस नदी को स्थानीय भाषा में 'वन की आशा' कहा जाता है?माहीबनाससोममेन्था54. सेवन,धामन, मूरात आदि किस प्रकार की वनस्पति वर्ग के अन्तर्गत आते हैं?झाड़ियांवृक्षघासउपर्युक्त सभी55. निम्नलिखित राजस्थान के जिलों में कौनसा एक अति—आद्र्र् जलवायु प्रदेश का एक भाग है?अजमेरराजसंमददौसाबारा56. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार राज्यों में कुल क्षेत्रफल की वन भूमि कितनी होनी चाहिए?20 %33 %25 %30 %57. 'थार का कल्पवृक्ष ' कहाँ जाने वाला वृक्ष है?रोहिड़ासागवानबबूलखेजड़ी58. 'ऊपरमाल' क्या है?उदयपुर का भोरट पठारचितौड़गढ़ व भीलवाड़ा के बीच की पठारी भूमिआबू क्षेत्र का पठारी भागनागौरी उच्च भूमि59. राजस्थान राज्य की आदिवासी जनजातियाँ मुख्यत: राज्य के किस भौगोलिक क्षेत्र में निवास करती हैं?उत्तरी पश्चिमी मरुस्थलीय क्षेत्रदक्षिण —पूर्वी पठारी भागअरावली पर्वतीय प्रदेशपूर्वी मैदानी भाग60. राजस्थान की बारहमासी नदियाँ कौन—कौनसी है?बनास,चम्बलचम्बल,बाणगंगाचम्बल,माहीचम्बल, काली सिंधTime is Up!