सामान्य हिंदी(General Hindi) – राजस्थान पटवारी परीक्षा Welcome to your सामान्य हिंदी (General Hindi) - राजस्थान पटवारी परीक्षा1. आँख का अँधा नाम नयन सुख लोकोक्ति का अर्थ है?अन्धो के आँख होनाआँखों की ज्योति जानागुण के विपरीत नामहर चीज का कारण होना2. किस समास में पहला पद प्रधान होता है?कर्मधारयअव्ययीअधिकरणइनमें से कोई नहीं3. चन्द्रोदय शब्द में कौनसी संधि है?दीर्घ संधियण् संधिगुण संधिवृद्धि संधि4. पथभ्रष्ट में कोनसा समास है?द्विगुतत्पुरुषअधिकरणकर्मधारय5. खोदा पहाड़ निकली चुहिया लोकोक्ति का अर्थ है?पहाड़ खोदने पर चुहिया का निकलनाअधिक परिश्रम के बाद थोडा लाभकम परिश्रम में लाभ ही लाभपहाड़ पर चुहिया के साथ चड़ना6. `सन्मार्ग` का संधि रूप होगा?सत+आर्गसत्य+मार्गसन्त+मार्गसत+मार्ग7. उन्नति शब्द में कौनसी संधि है?व्यजंन संधिस्वर संधिविसर्ग संधिइनमें से कोई नहीं8. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द'बादल' का पर्यायवाची शब्द नहीं है—जलदवारिदवारिजजीमूत9. पंचानन में कोनसा समास है?कर्मधारयबहुब्रीहिद्विगुअधिकरण10. निम्नलिखित में से एक शब्द स्वर संधि का उदाहरण है—पुरूषार्थवागीशनिर्जलमनोहर11. बाबा ने मुकेश को डंडा मारा, कोनसा कारक है?कर्ताकरणअपादानसंबोधन12. साकार में उपसर्ग है?साआरसाकस13. ऐ रमेश ! यहा आओ, इस वाक्य में कोनसा कारक है?कर्ताअधिकरणकरणसंबोधन14. कविश्रेष्ठ शब्द में कौनसा समास है?तत्पुरुषद्विगुकर्मधारयद्वंद्व15. 'बेईमान' में प्रयुक्त उपसर्ग है—नबेबेईमान16. सही वर्तनी वाला रूप है?अनभिग्यअनभिज्ञअनभिगगयाअनाभिग्य17. 'उपकार को याद रखने वाला' व्यक्ति कहलाता है—कृतज्ञकृतघ्नकर्मठकृतकृत्य18. नीचे दिए गए वाक्य का एक शब्द है।पहले से चली आ रही परंपरा का अनुपालन करने वालापूर्वगामीपूर्वजगतानुगतिकअंधविश्वास19. असफल शब्द में कोनसा उपसर्ग है?अअसअलसफल20. दोपहर में कौन-सा समास है ?तत्पुरुष समासकर्मधारय समासबहुव्रीहि समासद्विगु समास21. पुस्तकीय शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है?कियइयईयय22. नीचे दिए गए वाक्य का एक शब्द है।युद्ध करने की प्रबल इच्छायुसुत्सुजेहादयुयुत्सायुद्धी23. पाप-पुण्य कौन-सा समास है?द्विगुअव्ययीभावद्वंद्वइनमें से कोई नहींTime is Up!